मांझा : पुलिस ने कोईनी गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इनके घर से शराब बनाने में उपयोग में लाया जानेवाला गैस सिलिंडर, चूल्हा व अन्य उपकरण भी बरामद किये गये. गिरफ्तार धंधेबाजों में लक्ष्मी देवी, निर्मला देवी व उषा देवी शामिल हैं.
उषा देवी के घर से पांच लीटर देसी शराब, दो गैस सिलिंडर व एक चूल्हा, लक्ष्मी देवी के घर से चार लीटर देसी शराब, दो गैस सिलिंडर व एक चूल्हा और निर्मला देवी के यहां से छह लीटर देसी शराब बरामद की गयी. एक अन्य धंधेबाज सुरेश चौधरी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. बताया गया कि स्थानीय थाने के एसआई नित्यानंद प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव व शब्बीर अहमद ने सोमवार को दलबल के साथ कोईनी गांव में छापेमारी की.