गोपालगंज : चर्चित जूही हत्याकांड में परिजनों की फरियाद पर एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी के कड़े रुख को देखते विसंभरपुर पुलिस हरकत में आयी. परिजनों का दावा था कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित यूपी में अपने रिश्तेदारों के घर में छुपे हुए हैं. परिजनों की आशंका पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई का […]
गोपालगंज : चर्चित जूही हत्याकांड में परिजनों की फरियाद पर एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी के कड़े रुख को देखते विसंभरपुर पुलिस हरकत में आयी. परिजनों का दावा था कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित यूपी में अपने रिश्तेदारों के घर में छुपे हुए हैं. परिजनों की आशंका पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस की टीम ने एसडीपीओ मनोज कुमार की मॉनीटरिंग में रविवार की रात में विसंभरपुर के थानेदार सुबोध कुमार, गोपालपुर के थानेदार संजय कुमार महिला पुलिस बल के साथ मुखबिरों से मिली सूचना के अनुसार यूपी के कुशीनगर जिले के ओझवलिया में जाल बिछाया. यूपी पुलिस के साथ तीन घंटे तक छापेमारी की गयी,
जहां से पुलिस ने जूही की हत्या में शामिल ससुर ओमप्रकाश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम को सास शकुंतला देवी चकमा देकर भागने में सफल रही. पुलिस टीम कांड के मास्टरमाइंड शकुंतला देवी की गिरफ्तारी के लिए काफी देर तक मशक्कत करती रह गयी. वह भागने में सफल रही. पुलिस ओमप्रकाश पांडेय को लेकर थाना लौट आयी. पुलिस पूरे घटना क्रम में गिरफ्तार ससुर से सघन पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस को भरोसा है कि ओमप्रकाश के जरिए पूरे घटना से पर्दा उठ जायेगा.
पुलिस को है अभी सास और देवर की तलाश
जूही हत्याकांड में मास्टरमाइंड सास शकुंतला देवी तथा देवर रतन पांडेय को पुलिस की तलाश है. पुलिस के लिए दोनों सरदर्द बन गये हैं. पिछले 20 दिनों से पुलिस को इनका सुराग नहीं मिल पा रहा है. सास शकुंतला के चकमा देकर भाग जाने के बाद पुलिस को भरोसा है कि देवर रतन पांडेय घटना के बाद अपनी ससुराल कोलकाता में शरण ले सकता है. सास अब भी यूपी में ही छुपी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है.
कौन है जूही
कुचायकोट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के वीरेंद्र तिवारी की बेटी स्तुति देवी उर्फ जूही की शादी एक दिसंबर, 2014 को विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के रहनेवाले शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय पुत्र यशवंत पांडेय उर्फ मणि के साथ हुई थी. दहेज के लिए गत 18 अक्तूबर की रात में जूही की हत्या करने के बाद शव को लेकर फरार हो गये. यूपी में ले जाकर उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया. जूही के डेढ़ वर्ष का बच्चा उनके कब्जा में है. आशंका है कि बच्चे की भी हत्या कर शव को गायब कर सकते हैं. इस हत्या के बाद मासूम बच्चे की भी हत्या कर सकते हैं.