17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का बढ़ा प्रकोप, यहां जांच िकट भी नहीं

डेंगू का डंक . शहर में पीड़ितों में हो रहा इजाफा, 63 से अधिक पीड़ितों में मिले डेंगू के लक्षण गोपालगंज : दिन में गर्मी, रात में मौसम ठंडा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों में डेंगू का भय इस कदर है कि वायरल बुखार में भी जांच करा रहे हैं. सदर […]

डेंगू का डंक . शहर में पीड़ितों में हो रहा इजाफा, 63 से अधिक पीड़ितों में मिले डेंगू के लक्षण

गोपालगंज : दिन में गर्मी, रात में मौसम ठंडा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों में डेंगू का भय इस कदर है कि वायरल बुखार में भी जांच करा रहे हैं. सदर अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए किट नहीं है. अस्पताल में पहुंचनेवाले मरीजों को प्राइवेट जांच घरों में भेजना पड़ रहा है. प्राइवेट जांच घरों में 1500 से पांच हजार रुपये की फी डेंगू की जांच के लिए वसूली जा रही है. जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ कर 63 से अधिक हो गयी है. श्रीरामनगर के संतोष कुमार, वीएम के पीछे वाले मुहल्ले के मुकेश (42) शनिवार को भर्ती हुए, जिन्हें गोरखपुर के लिए रेफर किया गया है.
गोरखपुर में डेंगू के नौ पीड़ित पहले से ही इलाज करा रहे हैं.
नप ने शुरू की फॉगिंग
नप ने शहर में फॉगिंग कराने का काम शुरू किया है. डेंगू के डंक को मिटाने के लिए पांच लाख रुपये की डबल बैरल मशीन से छिड़काव किया जा रहा है. प्रथम चरण में मुख्य सड़कों पर फॉगिंग की जा रही है. वार्डवार मुहल्लों और गलियों में भी फॉगिंग करायी जायेगी.
अधिक पीएं पानी
सदर अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ कैशर जावेद बताते हैं कि डेंगू होने पर रोगी अधिक पानी पीएं. प्रतिदिन 15-20 गिलास पानी पीना लाभदायक रहेगा. पपीते का सेवन प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने में मदद करता है. यह सावधानी न बरती गयी तो डेंगू हेमरेजिक फीवर और डेंगू शॉक सिंड्रोम जानलेवा हो सकते हैं.
ये हैं लक्षण
तेज बुखार आना.
सिर दर्द होना.
आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना
जी मिचलाना और उल्टी आना.
गर्दन और पीठ में दर्द होना.
जोड़ों और मांसपेशियों में ऐंठन, दर्द और अकड़न होना.
त्वचा में चकत्ते उभरना.
-शारीरिक कमजोरी व थकान होना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें