गोपालगंज : चिराईघर से हॉस्पिटल जाना हो या आंबेडकर चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तो सतर्क हो जाएं. सोमवार को शहर में 500 मीटर की दूरी तय करने में दो घंटे का समय गंवाना पड़ा. छठ पर्व के बाद जब कार्यालय खुले, तो उमड़ी भीड़ से शहर का चप्पा-चप्पा जाम से कौंध उठा. जाम के रूप में प्रसिद्ध सोमवार एक बार फिर शहर में अपना रंग दिखा गया.
शहर में सुबह 9 बजे से ही जाम लग गया. 11 बजते ही शहर की सभी सड़कों पर ब्रेक लग गया. शहर के मेन रोड से गुजरनेवाले लोग दो घंटे तक जाम में पसीना बहाते रहे. जाम हर तरफ था. थाना रोड, मेन रोड, मौनिया चौक, जंगलिया चौराहा, हॉस्पिटल रोड और पुरानी सर्वाधिक जाम स्थल रहा. शहर में जाम का नजारा शाम तीन बजे तक बना रहा. इस दौरान जाम से निबटने के लिए पुलिस के जवान और अधिकारियों को पसीना बहाना पड़ा. जाम के कारण पूरा शहर बेचैन रहा. इस बार लगे जाम की चर्चा हर चौक-चौराहों पर होती रही.