पहल रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन फाॅर्म में संशोधन का लिया फैसला
Advertisement
थर्ड जेंडर वाले फाॅर्म पर लिखेंगे ”टी”
पहल रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन फाॅर्म में संशोधन का लिया फैसला अब फाॅर्म पर होगा एफ एम और टी का विकल्प गोपालगंज : थर्ड जेंडर वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब रेलवे का टिकट कटवाते समय रिजर्वेशन फाॅर्म पर वह अपना जेंडर लिख सकेंगे. इसके लिए रिजर्वेशन फाॅर्म में आवश्यक संशोधन किया गया […]
अब फाॅर्म पर होगा एफ एम और टी का विकल्प
गोपालगंज : थर्ड जेंडर वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब रेलवे का टिकट कटवाते समय रिजर्वेशन फाॅर्म पर वह अपना जेंडर लिख सकेंगे. इसके लिए रिजर्वेशन फाॅर्म में आवश्यक संशोधन किया गया है. अब थर्ड जेंडर वालों को अपने जेंडर के सामने ‘टी’ लिखना होगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन फाॅर्म में संशोधन करने के लिए निर्देश सभी रेलवे जोन को दे दिये हैं. नये रिजर्वेशन फाॅर्म पर एफ, एम के साथ ‘टी’ का विकल्प होगा, जिसमें यात्री को सही का निशान लगाना होगा. अब तक रिजर्वेशन फाॅर्म पर पुरुष और महिला का जेंडर लिखने के लिए विकल्प रहता है. पुरुष के लिए एम और महिला के लिए एफ लिखना होता है. थर्ड जेंडर वालों के लिए कोई विकल्प नहीं होने के कारण उन्हें फाॅर्म भरने में बड़ी परेशानी होती थी. इसमें संशोधन करने के लिए लंबी कवायद चली.
पिछले साल सांसद में बिल पारित कराया गया, जिसमें यह हुआ कि थर्ड जेंडर वाले अपने विकल्प के सामने ‘टी’ (ट्रांसजेंडर) लिखेंगे. बिल का अनुपालन करते हुए रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन फाॅर्म में संशोधन किया जिसे एक दिसंबर से लागू किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग विक्रम सिंह ने सभी रेलवे जोन को निर्देश दिया है कि वह रिजर्वेशन फाॅर्म में थर्ड जेंडर के लिए विकल्प बढ़ाएं.
साथ ही साफ्टवेयर को भी अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. इस आदेश को लागू करने की कार्रवाई चल रही, ताकि रिजर्वेशन करते हुए टिकट बनाने में कोई समस्या न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement