27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार खत्म, आज से होंगे मांगलिक कार्य

गोपालगंज : त्योहारों का सीजन खत्म हो गया है. अगले महीने से वैवाहिक आयोजनों की धूम होगी. जगह-जगह बैंड-बाजे व डीजे की गूंज के बीच लोग वैवाहिक आयोजनों का मजा लेते व थिरकते दिखेंगे. महीनों से साथ फेरे लगाने की हसरत संजोये जोड़े जल्द ही दांपत्य रिश्तों में बंधते हुए कुंवारों की लिस्ट से हमेशा […]

गोपालगंज : त्योहारों का सीजन खत्म हो गया है. अगले महीने से वैवाहिक आयोजनों की धूम होगी. जगह-जगह बैंड-बाजे व डीजे की गूंज के बीच लोग वैवाहिक आयोजनों का मजा लेते व थिरकते दिखेंगे. महीनों से साथ फेरे लगाने की हसरत संजोये जोड़े जल्द ही दांपत्य रिश्तों में बंधते हुए कुंवारों की लिस्ट से हमेशा के लिए अलग कर दिये जायेंगे.

घर-आंगन में मांगलिक गीतों के साथ शहनाई की गूंज सुनने को मिलेगी. हर गली-मुहल्ले में बैंड-बाजा व बरात सजेंगे और लोग विवाहोत्सव की मस्ती में सराबोर होते दिखेंगे. आगामी मंगलवार को देवोत्थान एकादशी यानी तुलसी विवाह के बाद 20 नवंबर से वैवाहिक लग्न आरंभ हो जायेगा, जो 10 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद 2018 में 8 फरवरी से शुरू होनेवाला लग्न विभिन्न तिथियों के साथ 12 मार्च को समाप्त हो जायेगा.

धनु राशि में सूर्य के प्रवेश से बनता है पूर्ण विवाह का संयोग : पंडित राजेश्वरी मिश्र की मानें, तो जब धनु राशि में सूर्य का प्रवेश होता है तो विवाह के पूर्ण लग्न की स्थिति बनती है. इस साल यह स्थिति 19 नवंबर की संध्या छह बजे के बाद आरंभ होगी, इसलिए विवाह का लग्न 20 नवंबर से रफ्तार पकड़ेगा. श्री मिश्र के अनुसार विवाह-शादी के कारक शुक्र जब ग्रह मंडल में उदित होते हैं तब वैवाहिक लग्न आरंभ हो जाता है और जब अस्त हो जाते हैं तब वैवाहिक लग्न की समाप्ति हो जाती है.
कन्या विवाह के लिए गुरु व पुरुष विवाह के लिए शुक्र का उदय जरूरी :
श्री मिश्र के अनुसार कन्या विवाह के लिए गुरु का व पुरुष विवाह के लिए ग्रह मंडल में शुक्र का उदय होना जरूरी है. वहीं मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम के विवाह का दिवस यानी विवाह पंचमी एवं इससे पूर्व देवोत्थान एकादशी यानी तुलसी विवाह से प्रायः लश्र्न आरंभ हो जाता है. वहीं 14 दिसंबर को प्रातः 8:37 बजे विवाह कारक ग्रह शुक्र के अस्त हो जाने से वैवाहिक लग्न थम जायेगा. फिर चार फरवरी से शुक्र के उदय होने के साथ लग्न आरंभ हो जायेगा, जो 12 मार्च तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें