जेल में बंद 28 कैदी कर रहे छठ व्रत
Advertisement
चनावे जेल में गूंज रहे छठी मइया के गीत
जेल में बंद 28 कैदी कर रहे छठ व्रत गोपालगंज : महापर्व छठ के गीतों से गोपलगंज मंडल कारा भी गुलजार है. मंडल कारा में 28 कैदी सूर्योपासना का यह व्रत कर रहे हैं. इनमें आठ महिला व्रती शामिल हैं. विधि-विधान के साथ व्रत करने से लेकर पूजा सामग्री तक की व्यवस्था जेल प्रशासन करा […]
गोपालगंज : महापर्व छठ के गीतों से गोपलगंज मंडल कारा भी गुलजार है. मंडल कारा में 28 कैदी सूर्योपासना का यह व्रत कर रहे हैं. इनमें आठ महिला व्रती शामिल हैं. विधि-विधान के साथ व्रत करने से लेकर पूजा सामग्री तक की व्यवस्था जेल प्रशासन करा रहा है. जेल के अंदर से छठ गीत ने माहौल को भक्तिमय कर दिया है. सूर्य उपासना के इस महाव्रत से अपने जीवन में आये संकट को दूर करने एवं बाहर निकल कर समाज में एक सभ्य और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प के साथ अाराधना में जुटे हुए हैं.
जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जेल मैनुअल के अनुरूप छठ करनेवाले कैदियों को प्रसाद तथा पूजा की सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. जेल के अंदर एक छोटा-सा छठ घाट बनाया गया है, जहां व्रती कैदी सूर्य को अर्घ देंगे. कैदियों को शाल, कपड़ा आदि भी जेल की तरफ से दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement