27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव विरोधी काम बंद

बैकुंठपुर : खोम्हारीपुर गांव के समीप गंडक नदी के कटाव से लोग हलकान हैं. दस दिनों से जारी कटाव अब धीरे-धीरे जमीदारी बांध की ओर बढ़ रहा है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से स्थानीय ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कटाव स्थल से महज पांच मीटर की दूरी पर खोम्हारीपुर गांव […]

बैकुंठपुर : खोम्हारीपुर गांव के समीप गंडक नदी के कटाव से लोग हलकान हैं. दस दिनों से जारी कटाव अब धीरे-धीरे जमीदारी बांध की ओर बढ़ रहा है.
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से स्थानीय ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कटाव स्थल से महज पांच मीटर की दूरी पर खोम्हारीपुर गांव के दर्जनों परिवार बसे हैं, जो कटाव से दहशत में हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद राय के नेतृत्व में तीन दिनों तक यहां कटाव विरोधी कार्य चलाया गया, लेकिन कटाव की तीव्रता थमने का नाम नहीं ले रही है.
इधर बचाव कार्य भी बंद कर दिया गया है. मुखिया कुंती देवी ने सीओ से तत्काल कारगर कदम उठाने की मांग की है. उधर बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि कटाव स्थल पर नजर रखी जा रही है. अभियंताओं को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें