19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहीभाता कांड में 58 लोगों पर प्राथमिकी

प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूट बदल कर जुलूस ले जाने समेत कई आरोप गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नर्तकियों का डांस कराने, डीजे बजाने तथा निर्धारित रूट को बदल कर जुलूस ले जाने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. दंडाधिकारी पंकज कुमार ने इस […]

प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूट बदल कर जुलूस ले जाने समेत कई आरोप

गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नर्तकियों का डांस कराने, डीजे बजाने तथा निर्धारित रूट को बदल कर जुलूस ले जाने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. दंडाधिकारी पंकज कुमार ने इस मामले को लेकर उचकागांव थाने में 58 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सोनू कुमार सिंह, सुबोध कुमार, विपिन कुमार, शशिकांत कुमार, संदीप कुमार, बॉबी कुमार, विजय प्रताप, राजेश कुमार, राम कुमार सिंह, सतीश कुमार, सोहन सिंह, हरि सिंह, जितेंद्र यादव, कुंदन सिंह, विकास ठाकुर, प्रिंय ठाकुर, राकेश साह, रविंद्र साह, अखिलेश सिंह, रविंद्र वर्णवाल,
धर्मेंद्र वर्णवाल, बुलेट सिंह, बच्चा सिंह, ओम राज सिंह, लालबाबू ठाकुर, बाला सिंह, सतेंद्र साह, ब्रजकिशोर सिंह, उपेंद्र सिंह, चंदन चौधरी, अरुण कुमार, अजन कुमार, साहेब सिंह, लौकेश प्रसाद, मुन्ना कुमार, बिजेश्वर सिंह, रोहित कुमार, कन्हैया सिंह, पिंटू सिंह, झीरट सिंह, गौतम सिंह, गोविंद सिंह, मुनमुन सिंह, जितेंद्र सिंह, नंदलाल राम आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने कांड अंकित करने के आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें