गोपालगंज : खाता खुलवाने के बाद बैंक प्रबंधक एवं उपप्रबंधक द्वारा एटीएम से राशि निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सिधवलिया बाजार स्थित शाखा का है. कटेया थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी जमालुद्दीन अंसारी ने 98 हजार रुपये की निकासी करने का आरोप बैंक अधिकारियों पर लगाया है. पीड़ित ने बताया कि 24 सितंबर को एटीएम बंद होने पर बैंक में पहुंचे थे,
जहां शाखा उपप्रबंधक सुजीत कुमार ने एटीएम कार्ड के लिए दूसरा फॉर्म भरने की बात कही. साथ ही 20 दिनों में नया एटीएम कार्ड मिल जाने की सूचना दी गयी. नया एटीएम कार्ड खाताधारक के पास नहीं पहुंचा था. इस बीच उस एटीएम कार्ड से 98 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इसकी शिकायत करने पर प्रबंधक भरत लाल व उपप्रबंधक सुजीत कुमार द्वारा गलत आरोप लगाया गया. पीड़ित ने इस मामले को लेकर कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गुहार लगायी है. वहीं, पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में बैंक प्रबंधक से जब संपर्क किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.