गोपालगंज : साहब! मोबाइल के मिस कॉल से हम दोनों एक-दूसरे के करीब आये. जी-जान से ज्यादा चाहता था. उसके लिए जेल की हवा भी खानी पड़ी. कोर्ट से जब मेरी जीत हुई, तो चार माह के बाद धोखे से मेरी पत्नी को बुला कर गायब कर दिया गया. उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है. पूछने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
उसकी हत्या कर शव को गायब कर देने की आशंका है. पुलिस कप्तान से यह अपील कटेया थाना क्षेत्र के वेदौली गांव के रहनेवाले रमेश भगत के पुत्र दिलीप कुमार भगत ने की है. दिलीप ने कहा है कि पड़ोस के गांव सिकटिया की शिल्पी कुमारी से मोबाइल के मिस कॉल से संपर्क हुआ. बातचीत के बाद दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे. परिवार के लोगों ने इजाजत नहीं दी, तो घर से भाग कर एक अप्रैल, 2017 को शादी कर ली. लड़की के पिता ने कटेया थाने में कांड संख्या 75/17 अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.
उसे पाने के लिए जेल में महीनों रहना पड़ा. शिल्पी के इकरार के बाद कोर्ट ने मेरे परिजनों के साथ रहने की इजाजत दी. मेरे घर रहने लगी. इस बीच 26 अगस्त, 2017 को धोखे से शिल्पी के पिता के दोस्त आकर बुला ले गये. जब मैं घर पहुंचा तो मेरी बीवी नहीं थी. जब मैं सिकटिया पहुंच कर अपनी पत्नी की जानकारी लेने गया, तो उन लोगों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.