ब्रह्मपुर : प्रखंड के बाबा बरमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खेल के विभिन्न विधाओं में प्रखंड के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सर्वप्रथम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो डॉ बलराज ठाकुर एवं राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ एसके सैनी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र को संक्षिप्त शब्दों में छात्रों के सम्मुख रखा एवं खेलकूद के आयोजक शिक्षक अरुण कुमार मल्होत्रा,
हीरालाल वर्मा एवं राजू रंजन वर्मा को बधाई दी. ग्रामीण स्तर पर ग्रामीण प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन सर्वथा सराहनीय हैं. तेज धूप के बावजूद बाबा बरमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय का मैदान खचाखच प्रतिभागियों से भरा हुआ था. छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था. खेलकूद के समाप्ति के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभूनाथ पांडेय ने शील्ड एवं ट्रॉफी देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया. 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम प्रदीप कुमार, द्वितीय राजू यादव एवं तृतीय चंदन कुमार रहे.