पंचायत के कराये गये कामों की होगी परीक्षा
Advertisement
गांव को बनाएं स्मार्ट और पाएं ”राष्ट्रीय सम्मान”
पंचायत के कराये गये कामों की होगी परीक्षा गोपालगंज : पंचायत प्रतिनिधियों को अब ग्रामसभा में बेहतर विकास काम कराने का सम्मान मिलेगा. भारत सरकार ने ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करनेवाली ग्राम पंचायतों, बीडीसी क्षेत्र पंचायत और जिला पार्षद को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यह सम्मान पं दीनदयाल उपाध्याय एवं नाना जी देशमुख […]
गोपालगंज : पंचायत प्रतिनिधियों को अब ग्रामसभा में बेहतर विकास काम कराने का सम्मान मिलेगा. भारत सरकार ने ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करनेवाली ग्राम पंचायतों, बीडीसी क्षेत्र पंचायत और जिला पार्षद को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यह सम्मान पं दीनदयाल उपाध्याय एवं नाना जी देशमुख गौरव ग्राम सम्मान होगा. इस सम्मान को पाने के लिए पंचायतों को अंकों की परीक्षा से गुजरना होगा. यह परीक्षा हर पंचायत में होगी. ज्यादा अंक पानेवाली पंचायतें इस राष्ट्रीय सम्मान का हिस्सा होंगी. इस सम्मान के लिए पंचायतें ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी. 30 अक्तूबर तक आवेदनों की जांच होगी.
बनायी गयी स्टेट परफॉरमेंस कमेटी : भारत सरकार 30 ऐसी ग्राम पंचायतों, चार बीडीसी क्षेत्र व दो जिला पार्षदों को यह सम्मान देगी. इसके लिए स्टेट पंचायत परफॉरमेंस कमेटी का गठन किया गया है. 30 अक्तूबर तक यह कमेटी ऑनलाइन आवेदनों से सर्वोच्च अंक पाने वाली पंचायतों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी. एक जिले से दो क्षेत्र पंचायत व दो ग्राम पंचायतों से अधिक का प्रस्ताव नहीं रहेगा. स्टेट परफॉरमेंस असेसमेंट कमेटी आवेदनों का सत्यापन करेगी.
पुरस्कार पाने के यह होंगे मानक : केंद्र सरकार ने समग्र विकास वाली पंचायतों को इस सम्मान के लिए चयनित करने का निर्णय लिया है. पुरस्कार के लिए चयनित पंचायतों को नौ विषयों की परीक्षा देनी होगी. इनमें गांव के बुनियादी विकास को फोकस किया गया है. आवेदन ऑनलाइन करना होगा.
ऐसे मिलेंगे पंचायतों को नंबर : वित्त आयोग द्वारा पंचायतों को दी गयी धनराशि में पंचायतों के व्यय की गयी धनराशि की फीडिंग 75 से 90 फीसदी होने पर 15 अंक दिये जायेंगे, जबकि 91 से 100 फीसदी फीडिंग पर 30 अंक मिलेंगे. इसी प्रकार केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2017-18 की ग्राम पंचायत विकास योजना को निर्धारित सॉफ्टवेयर में शत-प्रतिशत अपलोड करने पर 15 अंक दिया जायेगा. सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की जिओ टैगिंग में 70-80 फीसदी काम पर 15 अंक, 81 से 90 फीसदी पर 20 अंक, 91 से 100 फीसदी पर 35 अंक मिलेंगे. ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक की स्थिति मूल्यांकन पर 20 अंक मिलेंगे.
गौरव ग्राम सभा सम्मान में सौ अंकों की है प्रश्नावली : वर्ष 2017-18 के लिए नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा सम्मान में भी उत्कृष्ट कार्यों को वरीयता क्रम में रखा जायेगा. सौ अंकों की प्रश्नावली के आधार पर नामांकन किया जायेगा. भारत सरकार पं दीनदयाल उपाध्याय सशक्तीकरण व नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार आगामी 24 अप्रैल को नयी दिल्ली में देगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
केंद्र सरकार ने उक्त सम्मान का प्रावधान किया है. आॅनलाइन आवेदन शुरू किया जा चुका है. यह एक प्रोत्साहन है इससे पंचायतों का समग्र विकास होगा. इसके लिए सभी बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
शंभूनाथ, डीपीआरओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement