गोपालगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम की छुट्टी में समाहरणालय के कर्मियों को मस्ती करने का समय नहीं मिलेगा. उन्हें छुट्टी के दिनों में भी कार्यालय में रहना होगा. स्थापना उपसमाहर्ता भूपेंद्र प्रसाद यादव ने समाहरणालय की सभी शाखाओं के प्रधान सहायकों को निर्देश दिया है कि कार्यों के निष्पादन को लेकर कार्यालय 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक खुला रहेगा.
इस दौरान समाहरणालय की प्रत्येक शाखा में प्रत्येक दिन एक लिपिक एवं कार्यालय परिचारिक उपस्थित रहेंगे. निर्देश दिया गया है कि वे अपनी शाखा के लिपिकों एवं कार्यालय परिचारियों का रोस्टर प्रस्ताव तैयार कर अपने प्रभारी पदाधिकारी से हस्ताक्षर करा कर जिला स्थापना शाखा में उपलब्ध कराएं.