28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान का शातिर संजीव गिरफ्तार

भोरे (गोपालगंज) : कई लूटकांडों को अंजाम देनेवाले बदमाश सीवान जिले के संजीव तिवारी को पुलिस ने भोरे के वायरलेस मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने कई खुलासे किये है. इनमें भोरे, विजयीपुर और फुलवरिया में हुए लूटकांड शामिल हैं. पुलिस उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार […]

भोरे (गोपालगंज) : कई लूटकांडों को अंजाम देनेवाले बदमाश सीवान जिले के संजीव तिवारी को पुलिस ने भोरे के वायरलेस मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने कई खुलासे किये है. इनमें भोरे, विजयीपुर और फुलवरिया में हुए लूटकांड शामिल हैं. पुलिस उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वह सीवान से आकर वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार अपराधी संजीव तिवारी भोरे अपने मामा के यहां रह कर वारदात को अंजाम दे रहा था.

पुलिस के मुताबिक फरवरी, 2015 में विजयीपुर थाने के मुसहरी गांव के एक शिक्षक द्वारा भोरे स्थित केनरा बैंक से एक लाख रुपये की निकासी की गयी थी. अपराधियों ने बैंक से ही उनकी रेकी की थी. उसके बाद भोरे के बड़हरा गांव के पास उनसे हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूट लिये गये थे. इस मामले में शिक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि घटना काे अंजाम देनेवाला सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के तिवारी खैराती गांव निवासी अवध किशोर तिवारी का पुत्र संजीव तिवारी है. संजीव भोरे में ही अपने मामा छेदी मिश्र के घर रहता था.

कांड में उसकी संलिप्तता उजागर होने के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने उसे वायरलेस मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस को दिये बयान में उसने बताया है कि उसके गिरोह द्वारा ही फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई नहर पुल के पास एचपी गैस एजेंसी की गाड़ी पर फायरिंग कर लूट, भोरे में लूट, विजयीपुर में एक लूटकांडों को अंजाम दिया गया था. विजयीपुर में संजीव तिवारी के ऊपर कांड संख्या 58/14 दर्ज है. पुलिस द्वारा उससे फुलवरिया थाने में पूछताछ की गयी, जिसमें उसके साथियों के नाम भी सामने आये हैं. वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें