गोपालगंज : कश्मीर समस्या देश की अखंडता से जुड़ी है. कश्मीर बलिदान से नहीं बल्कि एक विधान से चलना चाहिए. उक्त बातें बिहार और बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को जेपी विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं. राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जिस एकात्म मानवतावाद के सिद्धांत से देश को एक सूत्र में पिरोने की बात कही थी, आज संपूर्ण राष्ट्र को उसी दिशा में चलने के लिये तैयार रहना चाहिए.
कश्मीर समस्या का समाधान वहां की विशेष परिस्थिति के आधार पर होना चाहिए. राज्यपाल जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में ‘कश्मीर समस्या एक विमर्श’ विषयक पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से डेलीगेट्स शामिल हुए. उद्घाटन सत्र में जेपीयू के प्रति कुलपति प्रो एके झा, भाजपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप, एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ हरिशचंद्र, पीआरओ डॉ केदारनाथ समेत विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, विवि के पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.