थावे थ्राने के लाइन बाजार पथ को जाम कर लोगों ने किया हंगामा
Advertisement
अरना में युवक की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई, इलाके में तनाव
थावे थ्राने के लाइन बाजार पथ को जाम कर लोगों ने किया हंगामा उचकागांव : थाने के अरना बजार के एक युवक को पिपराही गांव के समीप दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया. घटना को देख रहे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने थावे लाइन बाजार मुख्य पथ को जाम कर दिया. हंगामा शुरू […]
उचकागांव : थाने के अरना बजार के एक युवक को पिपराही गांव के समीप दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया. घटना को देख रहे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने थावे लाइन बाजार मुख्य पथ को जाम कर दिया. हंगामा शुरू हो गया. घटना की खबर आस पास के गांवों में पहुंचते ही तनाव का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने वहां पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच उचकागांव के थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी उग्र लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. स्थिति विस्फोटक होते देख बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ राम वचन के अलावा मीरगंज, फुलवरिया समेत कई थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा. पुलिस अधिकारियों के घंटों प्रयास के बाद किसी तरह सड़क से जाम को हटाया गया. मौके पर वरीय अधिकारी कैंप कर रहे है. इलाके में तनाव, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बतायी गयी है. अरना गांव के खोभारी साह का बेटा प्रदीप कुमार सोमवार की दोपहर अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने थावे जा रहा था. पिपराही गांव के समीप पहुंचते ही पूर्व से घात लगाये एक दर्जन युवकों ने उसे पकड़ लिये तथा दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगे. बेरहमी से पिटाई देख लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों का कहना था कि आये दिन इन युवकों के द्वारा रास्ते में पकड़ कर पिटाई की जा रही है. युवक की पिटाई के बाद दो पक्षों में फिर से तनाव बढ़ गया है. तनाव को देखते ही आपसी सद्भाव और सौहार्द बना रहे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है. इलाके में लगातार गश्त की जा रही है.
पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर आसपास के गांव के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. खास कर उपद्रवी किस्म के लोगों पर पुलिस की खास नजर है. पिछली बार जिनके नाम मुकदमा दर्ज हो चुके हैं वे पुलिस के रडार पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement