परेशानी. उत्पादन में 40 फीसदी कमी के आसार
Advertisement
औसत से कम हुई बारिश
परेशानी. उत्पादन में 40 फीसदी कमी के आसार गोपालगंज : मौसम की बेरुखी ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. कहीं बाढ़ का दर्द है, तो कहीं सुखाड़ का संकट. प्रकृति के इस खेल में किसानों की मेहनत और खर्च बेकार होने के कगार पर हैं. बाढ़ और बारिश का असर इस बार […]
गोपालगंज : मौसम की बेरुखी ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. कहीं बाढ़ का दर्द है, तो कहीं सुखाड़ का संकट. प्रकृति के इस खेल में किसानों की मेहनत और खर्च बेकार होने के कगार पर हैं. बाढ़ और बारिश का असर इस बार उत्पादन पर पड़ना तय है. इस बार औसत से अत्यंत कम बारिश हुई है. ऐसे में उत्पादन के लक्ष्य में भारी कमी के आसार दिखने लगे हैं. इस बार 88 हजार हेक्टेयर धान और 15 हजार हेक्टेयर मक्का की खेती की गयी है. कृषि विभाग ने 2734 मीटरिक टन (एमटी) धान तथा 3320 मीटरिक टन मक्का के उत्पादन का लक्ष्य रखा है. जहां तक बारिश का सवाल है इस माह में 222 मिमी औसत आवश्यकता की जगह 90 मिमी बारिश हुई है. वहीं अगस्त भी सूखा रहा. अगस्त में 310 मिमी बारिश की आवश्यकता थी.
इसके एवज में महज 189 मिमी बारिश हुई. जिन धान के पौधों में दाने लगने चाहिए, वे मुरझा रहे हैं. धान फूटने का मौसम बीत रहा है. जिले के 25 फीसदी किसान पंपसेट के सहारे सिंचाई कर अपनी फसल को बचाने में लगे हैं. इसके बावजूद उत्पादन के लक्ष्य में 40 फीसदी की कमी आने का अनुमान लगाया गया है. यदि अनुमान सच निकला, तो किसानों का घाटा करोड़ में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement