विजयीपुर : विजयीपुर थाना क्षेत्र के नौतन गांव में जिउतिया का व्रत करने के लिए सुबह का प्रसाद खाने गयी दो महिलाओं के ऊपर मकान की छत भरभरा कर गिर गयी, जिसमें सास की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बहू मलबे में दब गयी. बाद में मलबा हटाने के बाद उसे बाहर निकाला गया जिसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है.
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार की सुबह 4.30 बजे की बतायी गयी है. विजयीपुर थाना क्षेत्र के नौतन गांव में शैलेश पांडेय की मां सोनामति देवी और पत्नी कालिंदी देवी अपने घर में बने पूजा घर में जिउतिया पर्व को लेकर सुबह का प्रसाद चढ़ाने के बाद खाने के लिए गयी थी. इसी दौरान हुई बारिश के बाद अचानक तेज आवाज के साथ मकान की छत भरभरा कर दोनों के ऊपर गिर गयी.
तेज आवाज होने के कारण पूरा गांव वहां एकत्रित हो गया. ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर मलबे को हटा कर दबी दोनों महिलाओं को बाहर निकाला, जिसमें से सोनामति देवी (60 वर्ष) की मौत हो चुकी थी, जबकि बहू कालिंदी देवी बुरी तरह घायल थी. उसे विजयीपुर पीएचसी लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों देवरिया के लिए रेफर कर दिया.