21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

153 लाभुकों को शौचालय और 13 को आवास का वर्क ऑर्डर

गोपालगंज : शनिवार को शहर के गरीबों के चेहरे पर मुस्कान थी. किसी को वर्षों से आवास का सपना पूरा होते दिख रहा था, तो किसी को शौचालय का. हाउस फॉर ऑल योजना और स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नगर पर्षद ने नये प्रशासनिक भवन में कैंप लगाया. कैंप में सांसद जनक राम […]

गोपालगंज : शनिवार को शहर के गरीबों के चेहरे पर मुस्कान थी. किसी को वर्षों से आवास का सपना पूरा होते दिख रहा था, तो किसी को शौचालय का. हाउस फॉर ऑल योजना और स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नगर पर्षद ने नये प्रशासनिक भवन में कैंप लगाया. कैंप में सांसद जनक राम के द्वारा लाभुकों को शौचालय और आवास निर्माण का वर्क ऑर्डर दिया गया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि पीएम का सपना सबको आवास, सबका विकास और हर जगह स्वच्छता लाना है.

आप अपने सपनों के साथ सरकार के सपनों को भी साकार करें. इस कैंप में चयनित 153 लाभुकों को शौचालय बनवाने का जहां आदेश दिया गया, वहीं 13 लाभुकों को आवास बनवाने का भी आदेश मिला. आवास लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की 50 हजार राशि कार्यादेश के साथ भेज दी गयी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में 500 आवास विहीनों को आवास बनवाने के लिए जनवरी में आवंटन मिल चुका है, लेकिन अब तक महज ढाई सौ लोगों को ही आवास बनवाने का कार्यादेश दिया गया है.

सबसे ज्यादा उनका पेच फंसा हुआ है, जिनको भूदान से मिली जमीन है. आवास बनवाने के लिए उनका चयन तो हो गया है, लेकिन उन्हें एलपीसी नहीं मिल रहा है. इस कैंप में 10 फुटपाथी दुकानदारों को आईकार्ड भी दिया गया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने लाभुकों से कहा कि सबसे बड़ा सपना घर का होता है. राशि आप लोगों को मिल गयी है. आप हर हाल में आवास निर्माण का काम शुरू कर दें. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप अपने घरों में जल्द शौचालय बनवाने का काम शुरू करें. अनुदान की पहले किस्त साढ़े सात हजार रुपये जल्द आपके खाते में भेज दी जायेगी. मौके पर उपमुख्य पार्षद संजु देवी, देवेंद्र सिंह, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार सहित कई पार्षद एवं नगर कर्मी उपस्थित थे.

बरौली में आवास योजना के तहत 55 को दिया कार्यादेश: बरौली. नगर पंचायत, बरौली में शनिवार को 55 लाभुकों के बीच कैंप लगा कर सबके लिए आवास योजना के तहत कार्यादेश जारी किया गया़ 21 वार्डों के कुल 55 लाभुकों के बीच कार्यादेश जारी करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी रेणु सिन्हा ने कहा कि चूंकि अभी बालू की किल्लत है इसलिए लाभुकों को केवल कार्यादेश देते हुए मकान की नींव खोदवानी है़ जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, लाभुकों के खाते में 50 हजार की राशि भेज दी जायेगी़ चेयरमैन चंपा देवी ने लाभुकों के बीच आवास का कार्यादेश जारी किया़
मौके पर उपमुख्य पार्षद शिवनारायण प्रसाद, वार्ड पार्षद राजेंद्र साह, नारद चौधरी सहित सभी वार्ड पार्षद तथा नगर कर्मी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें