मांझा : स्थानीय थाना क्षेत्र के कोईनी गांव में कुछ लोगों ने ओसीहर महतो के परिवार पर डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट की. मारपीट के बाद दो मासूम बच्चों की हत्या की कोशिश की गयी. पीड़ित बच्चों को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझा में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने बताया कि ओसीहर महतो के घर पर गांव के ही कुछ लोग आ गये. इस दौरान उन लोगों ने महिला और उसके पिता को गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद ओसीहर के पांच साल के पुत्र व सात साल की बेटी को अगवा कर बोरे में बांध दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या करने के लिए आरोपित ले जा रहे थे. तबतक आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया.
इस मामले में नन्हें महतो, जीउत महतो सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने कहा कि मामले में प्राथमिकी की गयी है.