थावे : बस स्टैंड थावे से स्टेशन जानेवाली सड़क पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या से आजिज लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर हुए जलजमाव में ही धान की रोपनी कर आक्रोश जताया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि सड़क की हालत काफी जर्जर हो गयी है.साथ ही जलजमाव व कीचड़ की समस्या से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा सड़क पर गड्ढा, जलजमाव व कीचड़ होने से अक्सर दुर्घटनाएं हो रहीं और लोग घायल हो रहे हैं.
वहीं, पैदल चलनेवालों के कपड़े खराब हो रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी पैदल चलनेवाली महिलाओं व स्कूली बच्चों को हो रही है. लोगों ने बताया कि स्थानीय मुखिया व समाजसेवी अजय कुमार ने जिले के सांसद जनक राम से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी. साथ ही समाजसेवी बलराम शर्मा की पहल पर सांसद ने सड़क की हालत की जांच करायी थी और बाद में ग्रामीणों के बुलाने पर सड़क का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सांसद ने ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता को बुलाकर सड़क की मापी भी करायी थी.