गोपालगंज : डीलर अनुज्ञप्ति के लिए आये आवेदनों की जांच प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है. पहले चरण की जांच के लिए आवेदनों को प्रखंडवार आपूर्ति पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि जिले के 14 प्रखंडों एवं चार नगर निकायों के लिए डीलर अनुज्ञप्ति हेतु कुल 263 पदों पर रिक्त्तियां हैं. […]
गोपालगंज : डीलर अनुज्ञप्ति के लिए आये आवेदनों की जांच प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है. पहले चरण की जांच के लिए आवेदनों को प्रखंडवार आपूर्ति पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि जिले के 14 प्रखंडों एवं चार नगर निकायों के लिए डीलर अनुज्ञप्ति हेतु कुल 263 पदों पर रिक्त्तियां हैं. इसके लिए 10 से 25 अगस्त तक आवेदन लेने की तिथि निर्धारित की गयी थी.
इसके एवज में कुल 1001 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्रखंडवार आवेदनों की छंटनी कर प्रथम जांच हेतु प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास भेजा जा रहा है. प्रखंड से जांच होने के बाद जिला चयन समिति अभ्यर्थियों का अंतिम चयन करेगी. फिलहाल विभाग जहां जांच कराने की तैयारी में है, वहीं अभ्यर्थी जानकारी लेने के लिए बेचैन हैं.
एक माह में राशन कार्ड के लिये आये पांच हजार आवेदन : राशन कार्ड के लिए अब तक पांच हजार लोगों ने आवेदन किया है. लाभुकों को जल्द लाभ पहुंचाने के लिए विभाग ने आवेदनों की जांच शुरू कर दी है. आवेदनों को प्रखंड कार्यालय में भेजा जा रहा है. आवेदनों की जांच बीडीओ द्वारा की जायेगी. जांचोपरांत आवेदकों का चयन किये जाने के बाद राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. हालांकि राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने का काम जारी है.