Advertisement
कुचायकोट में शिक्षक को मारी गोली, लखनऊ रेफर
कुचायकोट (गोपालगंज) : गोपालपुर थाने के जलेबिया मोड़ के पास रविवार की सुबह अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी. घायल शिक्षक को कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं, गोरखपुर से भी दोपहर में लखनऊ किंग जाॅर्ज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल शिक्षक […]
कुचायकोट (गोपालगंज) : गोपालपुर थाने के जलेबिया मोड़ के पास रविवार की सुबह अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी. घायल शिक्षक को कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं, गोरखपुर से भी दोपहर में लखनऊ किंग जाॅर्ज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल शिक्षक तारा नरहवां गांव के निवासी नीलय राय हैं. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलबनवां के शिक्षक हैं.
पुलिस घटना का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिक्षक नीलय कुमार बाइक से बगीचे में जा रहे थे. जलेबिया मोड़ के पास पुरखास जानेवाली सड़क पर पहुंचते ही बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. शिक्षक को सीने में एक गोली लगी, इसके बाद वे जान बचा कर भागने लगे, लेकिन, अपराधियों ने पीछा करते हुए एक गोली और मार दी.
वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से वहां भाग गये. वहीं, घटना की खबर मिलते ही मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार, सदर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, गोपालपुर थानाध्यक्ष संजय कुंवर ने जांच शुरू कर दी. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि गोली किस विवाद में मारी गयी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस टीम को बयान लेने के लिए घायल शिक्षक के पास भेजा गया है. एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement