Advertisement
सारण तटबंध टूटने की होगी जांच
गोपालगंज : सारण तटबंध के गोपालगंज में चार जगहों पर टूटने के मामले की जांच कराने की बात राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कही है. कहा कि जांच होगी तभी पता चलेगा कि तटबंध टूटने के लिए कौन जिम्मेदार है. जो भी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. ध्यान रहे कि बैकुंठपुर […]
गोपालगंज : सारण तटबंध के गोपालगंज में चार जगहों पर टूटने के मामले की जांच कराने की बात राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कही है. कहा कि जांच होगी तभी पता चलेगा कि तटबंध टूटने के लिए कौन जिम्मेदार है. जो भी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. ध्यान रहे कि बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी ने भी आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी. विधायक का आरोप था कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के द्वारा बांध की मरम्मत में बड़े पैमाने पर धांधली की गयी. रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया. प्रभात खबर ने तीन सितंबर के अंक में अगर जांच हुई होती, तो सदौवा में नहीं टूटता तटबंध शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. जिस पर मंत्री ने गंभीरता से जांच का निर्णय लिया.
गांव के उजड़ने के बाद लोगों में आक्रोश
भसहीं गांव के उजड़ने का मलाल गांव के लोगों को है. ग्रामीण जंग बहादुर राय, नरेंद्र कुमार राय, संजय कुमार राय, बृज किशोर राय, राज किशोर राय, नागेंद्र राय आदि बताते हैं कि जिस रफ्तार से कटाव इस वर्ष हो रहा है, उससे नहीं लगता कि बांध बचेगा. गांव के उजड़ने का दर्द है.
नदी जो कभी कल्याणकारी हुआ करती थी, आज विनाश का कारण बन गयी है. नदी के कारण जमींदारों का हंसता-खेलता गांव आज उजड़ गया. गांव के कटने के पीछे बाढ़ नियंत्रण विभाग को लोग दोषी मान रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement