थावे : थावे प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड की बदहाली को लेकर शनिवार को लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. बस स्टैंड से स्टेशन जानेवाली सड़क पर भारी जलजमाव व कीचड़ से आजिज आकर आक्रोशित लोगों ने जम कर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भाजपा के जिला मंत्री ओमप्रकाश भुट्टो ने गंदे पानी में लेटकर किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्थानीय सांसद के आश्वासन के महीनों बाद भी जर्जर स्टेशन रोड की मरम्मत नहीं करायी गयी.
सड़क पर गड्ढे हो गये हैं और उसमें बारिश व नाले का पानी जम गया है. भारी जलजमाव व कीचड़ होने से राह चलना कठिन है. जलजमाव व कीचड़ में नियंत्रण खो देने से राहगीर व बाइक चालक गिर रहे हैं और उन्हें चोट भी पहुंच रही है. जब भी बारिश होती है, सड़क पर बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं. इसी सड़क से प्रखंड के कई गांवों और अन्य प्रखंडों के लोग भी आते-जाते हैं, जिसमें लाइन बजार , उचकागांव , अरना , साखे, इंद्रवां, पिपराही , भोरे , फुलवरिया सहित कई गांवों के राहगीर शामिल हैं.
करीब तीन माह पूर्व जलजमाव की समस्या को लेकर सांसद जनक राम आये थे और पथ निर्माण विभाग के जेई द्वारा रोड की मापी करायी गयी थी. साथ ही सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों को जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.