गोपालगंज : बंगाल की रहनेवाली नर्तकी को उसके आशिक ने चाकू मार कर घायल कर दिया. बुधवार की सुबह लहूलुहान युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. घायल नर्तकी बंगाल के वर्द्धमान जिले के टीटागढ़ थाना क्षेत्र के चिरागढ़ गांव के शेख इसराइल की पुत्री 22 वर्षीया आलिया खान बतायी गयी है. पुलिस ने बताया कि घायल नर्तकी पैठानपट्टी गांव के लक्की नाम के युवक के साथ रहती थी.
उधर, दूसरे आॅरकेस्ट्रा संचालक ने नर्तकी को आने के लिए ऑफर दिया. आशिक को छोड़ कर दूसरी जगह जाने पर प्रेमी ने चाकू मार दिया. घायल नर्तकी को पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के डॉ एके चौधरी ने बताया कि सीने में चाकू लगा था. उसकी हालत अगले 24 घंटे तक चिंताजनक है. वहीं, थावे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आशिक पर चाकू मारने आरोप है. घायल युवती ने अब तक लिखित बयान नहीं दिया है.