Advertisement
मेंटेनेंस को लेकर चार घंटे गायब रही बिजली
आधा शहर सहित नौ प्रखंडों में भंग रही आपूर्ति गोपालगंज : ऊमस भरी गर्मी में न तो पंखे की हवा मिली और न ही टेलीविजन का लुत्फ लोग उठा सके़ बिजली की कमी ने रविवार की छुट्टी पूरी तरह बेरंग कर दी. रविवार को चार घंटे लगातार बिजली गायब रही़ इससे आधा शहर सहित नौ […]
आधा शहर सहित नौ प्रखंडों में भंग रही आपूर्ति
गोपालगंज : ऊमस भरी गर्मी में न तो पंखे की हवा मिली और न ही टेलीविजन का लुत्फ लोग उठा सके़ बिजली की कमी ने रविवार की छुट्टी पूरी तरह बेरंग कर दी. रविवार को चार घंटे लगातार बिजली गायब रही़ इससे आधा शहर सहित नौ प्रखंड प्रभावित रहे. हालांकि बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति भंग करने की सूचना पूर्व में ही दी जा चुकी थी़ गौरतलब है की पावर ग्रिड में मेंटेनेंस और इंसुलेटर लगाने के कार्य को लेकर रविवार को सुबह 9 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गयी़
इंसुलेटर लगाने और मेंटेनेंस का कार्य 12:30 तक होता रहा़ इसको लेकर शहर के फीडर 3 में जहां बिजली नहीं मिली, वहीं बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, मांझा, कुचायकोट, हथुआ, मीरगंज, उचकागांव, फुलवरिया और सीवान के बड़हरिया में सुबह 9 बजे से एक बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रही़ विद्युत आपूर्ति बंद होने से लोग परेशान रहे़ हालांकि एक बजे से आपूर्ति शुरू कर दी गयी, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली़ कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया की पावर ग्रिड में मेंटेनेंस काम को लेकर चार घंटे तक आपूर्ति बंद की गयी थी जिसे शुरू करा दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement