गोपालगंज : बाढ़ग्रस्त पंचायतों के मुखिया अब जलजनित व गंदगी से फैलनेवाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए पीड़ितों के बीच ब्लीचिंग पाउडर व चूना का वितरण करेंगे. जिला स्वास्थ्य समिति ने बाढ़ग्रस्त प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर व चूना उपलब्ध करा दिया है. साथ ही सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तीन भाग चूना और एक भाग ब्लीचिंग पाउडर को मिक्स करा कर उसका पैकेट
बाढ़ग्रस्त पंचायतों के मुखिया को अवश्य उपलब्ध करा दें. मुखिया अपनी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच ब्लीचिंग पाउडर व चूना का बांटेंगे. इन सामग्री का उपयोग जमा हुए पानी को साफ करने व कीटाणुओं का नाश करने के लिए किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर व चूना का वितरण शुरू कर दिया गया है. परेशानी होने पर अपने प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर जरूरी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.