गोपालगंज : जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में बाढ़ का पानी कम होते ही जिला प्रशासन ने सेना को वापस लौटाने का निर्णय लिया है. सीतामढ़ी से आयी सेना की दोनों टीमों को वापस लौटने का निर्देश दे दिया गया है. अब जिले में बस एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की तीन टीमें ही रेसक्यू अभियान चला रही हैं. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में बाढ़ का पानी घटते जा रहा है. वर्तमान समय में अधिकतर गांवों में वोट व नाव चलाने लायक भी पानी नहीं है.
एनडीआरएफ की टीम भी पानी कम होने से मोटरबोट नहीं चला पा रही है. इससे निर्णय लिया गया है कि राज्य की अन्य जगहों पर सेना की आवश्यकता है इसलिए सेना को वापस लौटा दिया जाये. डीएम ने बताया कि अभी तक जिले के बाढ़ग्रस्त अंचलों में पानी से घिरे करीब 12 हजार लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
गांवों में राहत सामग्री का वितरण जारी है और स्वास्थ्य कैंप लगा कर मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है व दवा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके अलावा सामुदायिक किचेन संचालित बाढ़पीड़ितों को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले के वरीय पदाधिकारी राहत कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और प्रखंडों के अधिकारी व कर्मी राहत सामग्री वितरण में लगे हुए हैं.