12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में तीन युवक बहे, एक लापता

बरौली : सदौवां गांव में जहां बाढ़ के पानी ने हरेक घर में न केवल दस्तक दी है, बल्कि कई घरों में आठ फुट तक पानी पहुंच गया है़ ऐसे में गांव के तीन किशोर घर से निकलने के क्रम में पानी की तेज धार में बहने लगे़ बाकी दो तो किसी तरह निकल गये, […]

बरौली : सदौवां गांव में जहां बाढ़ के पानी ने हरेक घर में न केवल दस्तक दी है, बल्कि कई घरों में आठ फुट तक पानी पहुंच गया है़ ऐसे में गांव के तीन किशोर घर से निकलने के क्रम में पानी की तेज धार में बहने लगे़ बाकी दो तो किसी तरह निकल गये, लेकिन नागेंद्र साह का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार अब तक लापता है. पंचायत की बीडीसी सबरून नेशा के पति मुन्ना मियां ने बताया कि हमलोग विकास की खोज पिछले एक घंटे से कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है़

एनडीआरएफ की टीम भी उसकी तलाश कर रही है़

बैकुंठपुर के डेढ़ दर्जन गांवों में हालात बेकाबू : बैकुंठपुर. जिले के सर्वाधिक लो-लैंड में बसे बैकुंठपुर के दियारे में बाढ़ से हालात बेकाबू होने लगे हैं. बुधवार को बाढ़पीड़ितों की हालत तब और बिगड़ने लगी जब गंडक नदी का जल स्तर तटबंधों पर लगातार दबाव बनाने लगा. पिछले 48 घंटों से बाढ़ के पानी से घिरे लोगों के बीच अंचल कार्यालय की ओर से राहत के नाम पर चूड़ा-मीठा भेो गये हैं. हालांकि गंडक नदी के वाल्मीकिनगर डैंप से डिस्चार्ज लेवल बुधवार को घट कर 1.70 लाख क्यूसेक पर आ गया है, लेकिन गंडक नदी के निचले हिस्सों में बसे गांवों में बाढ़ का पानी बढ़ने का सिलसिला अब भी जारी है. इससे बाढ़पीड़ितों के बीच त्राहिमाम मच गया है. बता दें कि प्रखंड के शीतलपुर, महारानी, दिला टोला, पनडूहीं घोंघराहा, उसरी दियारा, बहरामपुर, बंधौली गम्हारी दियारा, आशा खैरा, महम्मदपुर, यादवपुर, प्यारेपुर बिन टोली, सलेमपुर, आदमापुर, मुंजा, खोम्हारीपुर गांवों के करीब दो हजार से अधिक लोग जान-माल के साथ सारण मुख्य तटबंध, जमींदारी बांध एवं राजस्व छरयों पर खुले आसमान के तले रहने को विवश हैं. उनके घरों की छत तक बाढ़ का पानी बहने से तबाही बढ़ गयी है. ऐसी स्थिति में भूख से बिलबिला रहे बाढ़पीड़ितों की प्रशासन से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं. हालांकि बैकुंठपुर में अब तक बाढ़ राहत शिविर लगा कर बाढ़पीड़ितों को भोजन कराने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है.
बाढ़ के पानी में चार हिरन मिले एक की मौत : बैकुंठपुर. प्रखंड में गंडक नदी के उफान से वाल्मीकिनगर जंगल से भटक कर चार हिरणें भी बैकुंठपुर पहुंच चुके हैं. इनमें घायल अवस्था में एक हिरण की मौत हो गयी है.
बताया गया कि फैजुल्लाहपुर के सलेमपुर से एक, बखरी गांव से दो तथा प्यारेपुर गांव से एक हिरन को बाढ़ के पानी से ग्रामीणों ने निकाल कर तत्काल बैकुंठपुर थाने को सूचना दी.
पुलिस इस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर प्यारेपुर गांव से घायल अवस्था में हिरन को लेकर थाना लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उसे पोस्टमार्टम के लिए बैकुंठपुर पशु अस्पताल भेजा गया है. वहीं, बखरी तथा सलेमपुर में पकड़े गये हिरनों को लाने के लिए वन विभाग की टीम रवाना हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें