उत्साह. शहर के मिंज स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
Advertisement
गगन में शान से लहरा उठा तिरंगा
उत्साह. शहर के मिंज स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गोपालगंज : जिले भर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. पूरे दिन लोग जश्न-ए-आजादी के रंग में डूबे रहे. जगह-जगह पर झंडोत्तोलन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन मिंज स्टेडियम में किया गया. यहां […]
गोपालगंज : जिले भर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. पूरे दिन लोग जश्न-ए-आजादी के रंग में डूबे रहे. जगह-जगह पर झंडोत्तोलन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन मिंज स्टेडियम में किया गया. यहां डीएम राहुल कुमार ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. इस दौरान एसएस बालिका हाइस्कूल की छात्राओं नंदिनी शर्मा, राजेश्वरी, आलिया तब्बसुम, दीक्षा, कृति, सलोनी व साक्षी ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी.
डीएम ने समारोह का संबोधित करते हुए जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दीं. साथ ही आजादी के इतिहास को दोहराते हुए देश के शहीदों को याद किया व नमन किया. उन्होंने अपने संबोधन में सरकार द्वारा जिले में संचालित सभी विभागों की योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला जज जफर इमाम मल्लिक,
सांसद जनक राम, डीडीसी दयानंद मिश्र, एडीएम विभागीय जांच शिवनारायण सिंह, डीएसओ कृष्ण मोहन, एनडीसी राजीव कुमार सिन्हा, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास, ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही, डीआरडीए निदेशक धनंजय कुमार, एसडीसी परमानंद साह, एसएफसी के डीएम जयशंकर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन, सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार, डीइओ अशोक कुमार, को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी बब्बन मिश्र, डीटीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर गोरखनाथ, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, सार्जेंट मेजर जफर जावेद, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, राजद नेता अरुण सिंह, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी व नगर थाने के दारोगा धर्मेंद्र कुमार आदि थे.
जवानों ने की परेड, दी झंडे को सलामी : मुख्य समारोह में जवानों ने परेड की प्रस्तुति दी और झंडे को सलामी दी. परेड में बीएमपी, डीएपी, महिला सशस्त्र बल, गृहरक्षक वाहिनी, डीएवी हाइ स्कूल व वीएम इंटर कॉलेज के एनसीसी व स्काउट, डीएवी बालिका स्कूल व एसएस बालिका स्कूल स्काउट के जवानों और अग्निशमन दस्ता ने भाग लिया. इन जवानों ने एसपी रविरंजन कुमार व डीएम राहुल कुमार को गॉड ऑफ ऑनर भी दिया. इसके बाद डीएम व एसपी ने परेड का निरीक्षण भी किया. यहां बता दें कि जिले में पहली बार मुख्य समारोह में महिला पुलिस बल द्वारा परेड में भाग लिया गया था.
जादोपुर के बच्चों ने पीटी कर मोहा मन : सदर प्रखंड के मिडिल स्कूल जादोपुर के बच्चों ने मनमोहन पीटी का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया. शारीरिक शिक्षक राजेश प्रजापति के नेतृत्व में बच्चों ने पीटी के करतब दिखाये और दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन छात्रों को अपनी प्रस्तुति के लिए जिला प्रशासन के द्वारा समय निर्धारित किया गया था.
सरकारी कार्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन : शहर स्थित सरकारी कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन हुआ. सिविल कोर्ट परिसर में जिला जज जफर इमाम मल्लिक, कलेक्ट्रेट में डीएम राहुल कुमार,अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ शैलेश कुमार दास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर पर्षद में चेयरमैन हरेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस लाइन में एसपी रविरंजन कुमार, जिला पर्षद में चेयरमैन मुकेश कुमार पांडेय , शिक्षा विभाग परिसर में डीइओ अशोक कुमार व सदर अस्पताल में सीएस डॉ एमपी शर्मा ने झंडोत्तोलन किया.
फैंसी फुटबॉल मैच में प्रशासन विजयी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिंज स्टेडियम में प्रशासन बनाम जनता फैंसी फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें प्रशासन की टीम 4-1 के गोल अंतर से विजयी रही.
मैच में प्रशासन टीम के कप्तान एसएसए डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, उपकप्तान धर्मेंद्र कुमार, मो जकारिया, अमित सिंह, मो जफर, परवेज हसन, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, नगर पर्षद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कादिर शेख, साहिल जावेद आदि थे.
डीएम राहुल कुमार ने फहराया तिरंगा, परेड ने दी झंडे को सलामी
संगठनों के कार्यालयों पर मना स्वतंत्रता दिवस : खादी ग्रामोद्योग के संघ भवन पर अध्यक्ष विपिन बिहारी राय व सचिव सुरेंद्र सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर भोला प्रसाद, अनुज कुमार, ओमप्रकाश राय आदि थे. वहीं, बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के कार्यालय पर सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने तिरंगा फहराया. मौके पर अध्यक्ष सुधीर कुमार, धनंजय कुमार व मणिंद्र कुमार मणि आदि मौजूद थे, जबकि छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण ट्रस्ट के कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया गया.
मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, प्रकाशलाल श्रीवास्तव व वयोवृद्ध महेश विद्या वाचश्पति आदि थे. वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन बिहारी दुबे ने झंडा फहराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement