कन्हैया के जन्म के साथ भक्ति में डूबे भक्त
Advertisement
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की …
कन्हैया के जन्म के साथ भक्ति में डूबे भक्त थावे में धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव गोपालगंज : जिले में मंगलवार को भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. ज्योंही रात्रि 12 बजे किलकारी गूंजी हर तरफ नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल के बोल गूंजने लगे. कन्हैया के जन्म लेते ही बधाइयां बजने लगीं. […]
थावे में धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव
गोपालगंज : जिले में मंगलवार को भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. ज्योंही रात्रि 12 बजे किलकारी गूंजी हर तरफ नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल के बोल गूंजने लगे. कन्हैया के जन्म लेते ही बधाइयां बजने लगीं.
मौका था कृष्ण जन्मोत्सव का. मंगलवार की शाम से ही भक्त विभिन्न मंदिरों में कन्हैया के जन्म का इंतजार करते रहे. थावे रेलवे स्टेशन पर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कन्हैया के जन्म लेते ही कहीं आरती की जा रही थी, तो कहीं सोहर गाया जाने लगा. थावे के अलावा गोपालगंज श्रीराम मंदिर, हथुआ स्थित गोपाल मंदिर में भी कन्हैया का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
गोपाल मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर कालाकारों ने मनाया धमाल
हथुआ. ढोल-बाजे, पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर, बंदे मातरम् गीत के नृत्य पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे. मौका था ऐतिहासिक गोपाल मंदिर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का. संगीत महाविद्यालय के छात्रों ने संगीत शिक्षक विद्यानंद उपाध्याय के नेतृत्व में प्रस्तुत की. गणेश वंदना के गीत के नृत्य पर श्रेया, सुप्रिया, आर्ध्या ने प्रस्तुति दी, जबकि सरस्वती वंदना संगीत शिक्षक विद्यानंद उपाध्याय व छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया. गीत नाट्य बंदे मातरम् पर भारत माता के रूप में अनुष्का तथा नृत्य प्रीति ने किया. ध्रुपद गायन संतु सुरिला ने प्रस्तुत किया. वहीं पंजाबी गीत तेरे अखियां का काजल मन से करे की नृत्य रुचि कुमारी ने कर दर्शकोंं को झूमने पर मजबुर कर दिया.
मनीषा, प्रिंस उपाध्याय, सरिता संगम, पवन कुमार, धनंजय, अमित तिवारी, अशोक, सकुंतला आदि संगीत छात्र-छात्राओं ने भी गीत संगीत व भजन आदि प्रस्तुत किया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सकुंतला ने भादो के निसुवा आधी रतिया सोहर प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. भगवान के जन्म समय आधी रात को गोपाल मंदिर पहुंच कर हथुआ राज के महाराजा मृगेंद्र प्रताप साही व महारानी पूनम साही ने पूजा-अर्चना की. 20 अगस्त को इंपीरियल ग्रुप व संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रीकृष्ण छठियार महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement