29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधे-कृष्ण की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

कृष्ण जन्माष्टमी. कान्हा की भक्ति में डूबे गांव और शहर गोपालगंज : गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, गांव से लेकर शहर के गलियारों तक हर तरफ तक कण कण में श्रीराधे गोविंद की गूंज थी. छोटे-छोटे बच्चे कहीं कान्हा बने थे, तो कहीं पालने की व्यवस्था की गयी थी. कहीं वृंदावन की छटा बिखर रही […]

कृष्ण जन्माष्टमी. कान्हा की भक्ति में डूबे गांव और शहर

गोपालगंज : गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, गांव से लेकर शहर के गलियारों तक हर तरफ तक कण कण में श्रीराधे गोविंद की गूंज थी. छोटे-छोटे बच्चे कहीं कान्हा बने थे, तो कहीं पालने की व्यवस्था की गयी थी. कहीं वृंदावन की छटा बिखर रही थी, तो कहीं कन्हैया की रासलीला. मौका था कृष्ण जन्माष्टमी का. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में गांव से लेकर शहर तक न सिर्फ राधे गोविंद की गूंज रही, बल्कि पूरा जिला गोविंद की भक्ति में रंगा रहा. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर घरों से लेकर मठ-मंदिरों तक पूजा-अर्चना चलती रही. इस अवसर पर महिला, पुरुष और बच्चों में उत्साह चरम पर रहा. कहीं अनोखी झांकी की प्रस्तुति की गयी थी, तो कहीं रासलीला प्रस्तुत की गयी. थावे रेलवे स्टेशन पर कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य पंडाल जहां लोगों को आकर्षित करता रहा, वहीं शाम को हुई पूजा-अर्चना में भक्त तल्लीन रहे.शहर के श्रीराम मंदिर कटेया के गौरा बाजार, कुचायकोट के बथना, बंगरा, बरौली के सड़ार, सिधवलिया में विशेष रूप से पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गयी थी. मंगलवार को भी कई भक्त जन्माष्टमी मनायेंगे.
रेलवे पर चढ़ा कन्हैया का रंग : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर कृष्ण जन्मास्टमी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेल कर्मचारी आरपीएफ एवं समस्त ग्रामीणों और व्यवसायियों के सहयोग से पूजा का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम छह दिनों तक चलता है, जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत जागरण से सीवान के कलाकारों द्वारा की जायेगी. इसका उद‍्घाटन प्रखंड प्रमुखपति अजय कुमार और मुखिया उमेश यादव द्वारा किया जायेगा.
बच्चों ने फोड़ी मटकी : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम ठाकुरबाड़ी और मंदिरों में के अलावा कई विद्यालयों में भी रही. इसी क्रम में बंजारी रोड स्थित स्मार्ट जूनियर स्कूल में बच्चों ने मटका फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गयी तथा बच्चों ने मनमोहक परिधान पहन मटका फोड़ा. इस अवसर पर आदित्य, ऋषभ, सुहासी, खुशबू, माही त्रिसला, खुशी, आलिया, आयुष अनन्या आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.
कहीं भाव नृत्य, तो कहीं गूंजा सोहर : कन्हैया की भक्ति का रंग परवान पर रहा. दिन में बच्चों ने राधा राधा, राधा तेरी चुनरी पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर जहां अपनी भक्ति का इजहार किया, वहीं रात होते ही गांव में सोहर गीत की गूंज रही. हर तरफ युग युग जिय हो ललनवां भवनवां में भाग जागल हो जैसे सोहर गीत गूंजते रहे. कान्हा की भक्ति में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सराबोर रहे. पर्व को लेकर बच्चों में खास उत्साह दिखा. इस अवसर पर नर-नारी और बच्चों ने व्रत रखा. पूरे दिन श्रद्धालुओं ने उपवास रखा तथा कन्हैया के जन्म का इंतजार करते रहे. 12 बजे रात्रि में लोगों ने पूजा-अर्चना कर फलाहार किया.
रात्रि के 12 बजते गूंजा जय कन्हैया लाल की : कान्हा की भक्ति में मन रमाये भक्तों का पूरा दिन इंतजार में बीता. भक्त कन्हैया के जन्म का इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही रात्रि के 12 बजे मंदिरों में घंटियां बज उठीं और हर जुबान से जय कन्हैया लाल की के बोल फूट पड़े. मौका था कन्हैया के जन्म का. हर तरफ जन्मोत्सव का शोर गूंजता रहा और श्याम की भक्ति में भक्तों की पूरी रात बीत गयी.
20 को धूमधाम से होगा छठियार : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव एक सप्ताह तक चलेगा. 20 को कृष्ण का छठियार धूमधाम से मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर के श्रीराम मंदिर में विशेष व्यवस्था की जायेगी. वहीं हथुआ के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में छठियार को लेकर इस बार खास तैयारी की गयी है. इसके अलावा थावे सहित कई जगहों पर छठियार के दिन तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें