पहल शहर की 75 हजार की आबादी लाभान्वित होगी
Advertisement
जल्द टपकेगा हर घर में नल का जल
पहल शहर की 75 हजार की आबादी लाभान्वित होगी शेष आठ वार्डों के लिए हो चुका है टेंडर, 10 का बना प्राक्कलन नगर पर्षद ने शुरू की कवायद गोपालगंज : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत नल का जल का सपना जल्द ही साकार होगा. शहरवासियों के घरों में अब जल्द ही नल का जल टपकेगा. […]
शेष आठ वार्डों के लिए हो चुका है टेंडर, 10 का बना प्राक्कलन
नगर पर्षद ने शुरू की कवायद
गोपालगंज : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत नल का जल का सपना जल्द ही साकार होगा. शहरवासियों के घरों में अब जल्द ही नल का जल टपकेगा. नगर पर्षद ने इस पर जोर-शोर से कवायद शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 28 वार्डों वाले नगर पर्षद में वर्ष 2016 से ही घर घर नल का जल पहुंचाने के लिए जलमीनार बनाने और पाइप बिछाने का काम जारी है. शेष 18 वार्डों में आठ के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शेष बचे 10 वार्डों के लिए नगर पर्षद ने प्राक्कलन का काम पूरा कर लिया है.
राज्य जल पर्षद से इन वार्डों के लिए प्राक्कलन की अनुमति मिलनी बाकी है. नगर पर्षद ने प्राक्कलन की अनुमति के लिए राज्य जल पर्षद को सूची भेजी है. उम्मीद है कि सितंबर में शेष बचे 18 वार्डों के लिए घर घर नल का जल पहुंचाने के लिए काम शुरू हो जायेगा. इस योजना पर चार करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है.
सर्विस नल से होगी जल की सप्लाइ : पूर्व से जिन वार्डों में काम चल रहा है. वहां पानी की सप्लाइ जलमीनार से होगी, लेकिन नयी योजना के मुताबिक अब जलमीनार नहीं बनेगी. सीधे सर्विस नल से सप्लाइ होगी. इसके लिए जलस्रोत के पास रूम बना कर सीधे मोटर चलायी जायेगी. ऐसे में इस योजना को जल्द पूरा होने की उम्मीद है.
योजना और नगर पर्षद
कुल वार्ड – 28
योजना संचालित – वार्ड एक से दस
टेंडर – आठ वार्ड के लिए
प्राक्कलन तैयार – 10 वार्डों का
कुल होल्डर – 10471
पूर्व से सप्लाइ वाले घर – 58
जल पर्षद को भेजी सूची
दस वार्डों में काम चल रहा है. आठ वार्डों के लिए टेंडर हो चुका है. शेष दस वार्डों के प्राक्कलन मंजूरी के लिए राज्य जल पर्षद को सूची भेजी जा रही है. सभी वार्डों में सितंबर तक काम एक साथ शुरू हो जाने की पूरी संभावना रहेगी.
हरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement