19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रखंड अध्यक्ष के घर हमला, चार घायल

गोपालगंज : बाइक पर सवार दो दर्जन हमलावरों ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष के घर पर हमला बोल दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामला थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव का है. शुक्रवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर आये दो दर्जन से अधिक की संख्या में हमलावरों ने जदयू के […]

गोपालगंज : बाइक पर सवार दो दर्जन हमलावरों ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष के घर पर हमला बोल दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामला थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव का है. शुक्रवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर आये दो दर्जन से अधिक की संख्या में हमलावरों ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के घर पर हमला कर दिया और जम कर तांडव मचाया. इसमें तीन महिलाओं सहित कुल चार लोग घायल हो गये. घायलों में प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो तौहीद भी शामिल हैं.

सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में चल रहा है. वहीं एक महिला को नाजुक हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव निवासी तथा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद अपने दरवाजे पर बैठ कर कुछ लोगों के बीच पंचायती कर रहे थे. तभी बाइकों पर सवार दो दर्जन से अधिक हमलावरों पहुंच कर हमला बोल दिया. इस बीच मौका पाकर मो तौहीद भाग निकले. उसके बाद हमलावर पत्थर चलाते हुए घर में घुस गये और जमकर तांडव मचाया. हमलावरों ने घर की महिलाओं पर चाकू से प्रहार कर तीन महिलाओं को घायल कर दिया. घायलों में नूरजहां खातून, शमीमा खातून और ऐनुल निशा शामिल हैं.बाद में आसपास के ग्रामीणों के विरोध के बाद हमलावर भाग निकले.मामले में पुलिस ने इसी गांव के एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.

बच्ची की मौत के मामले में यूडी केस दर्ज : सिधवलिया़ थाना के सलेमपुर में पोखरे में डूब जाने से हुई रिया कुमारी के मौत के मामले में पुलिस ने उसकी मां राबड़ी देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है़ मृतका का घर ढेहा सुपौली में है, लेकिन रिया कुमारी अपने मामा के घर सलेमपुर रहती थी़ इसी दौरान केंकड़ा चुनने के दौरान पिछले शनिवार को पोखरे में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें