भोरे : पीएनबी के ग्राहकों से ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले ग्राहक साइबर अपराधियों के शिकार होते थे, लेकिन अब उन पर झांसा देकर पैसे गायब करनेवालों की भी नजर गड़ गयी है. सोमवार को बैंक के दो ग्राहकों से ठग 60 हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. भोरे थाना क्षेत्र के खलवागांव बीन टोली निवासी गोरख बीन की पत्नी बिंदु देवी भोरे स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये की निकासी करने आयी थी. करीब 11 बजे जब बिंदु अपना 49 हजार रुपये निकाल कर बैंक से बाहर निकली, तभी बैंक में ही मौजूद दो युवक भी उसके साथ बाहर निकले और 2.50 लाख रुपये का कपड़े में लिपटा एक बंडल थमाते हुए बिंदु के बैंक से निकाले गये 49 हजार रुपये यह कह कर ले लिया कि हमारा पैसा ज्यादा है. इसे यहां खोल कर किसी को देना ठीक नहीं है.
आपका पैसा हम अभी देकर आते हैं, तो बाहर चल कर बंडल से पैसा निकाल कर आपका रुपया दे देंगे. यह बात मान कर बिंदु देवी काफी समय तक बैंक के पास ही युवकों का इंतजार करती रही, लेकिन काफी देर बाद तक जब युवक वापस नहीं लौटे, तो महिला 49 हजार के बदले 2.50 लाख पाने की खुशफहमी लिये वह घर लौट आयी और घर पर कपड़े में लिपटे नोटों का बंडल खोला, तो उसके होश ही उड़ गये. कपड़े में नोटों की जगह कागज का बंडल था. बाद में महिला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ठीक ऐसी ही घटना चकरवां खास निवासी कोमल शर्मा के साथ भी घटी, जिसमें ठग युवक पीएनबी से ही निकाले गये उनके 11 हजार रुपये के बदले 2. 50 लाख रुपये के कागज के रुपये का बंडल थमा कर फरार हो गये.