गोपालगंज : एनीमिया रोग से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए जागरूक किया जायेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को एनीमिया की रोकथाम को लेकर ट्रेनिंग दी गयी. एनीमिया के कारण, लक्षण, रोकथाम के उपाय और आयरनयुक्त खाद्य सामग्री की जानकारी दी गयी.
वहीं बच्चों व किशोरियों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया, ताकि बच्चे व किशोरी एनीमिया की चपेट में न आये. प्रशिक्षक के रूप में केयर इंडिया के पोषण पदाधिकारी सौरभ तिवारी, जोनल समन्वयक रंजीत कुमार सिंह, आइसीडीएस के डीपीओ परमानंद साह, पूर्व डीपीओ रजनीश कुमार राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शक्ति सिंह आदि कार्यशाला में शामिल थे.