हंगामा. सदर अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित की मौत के बाद बवाल
Advertisement
डॉक्टर और कर्मी फरार
हंगामा. सदर अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित की मौत के बाद बवाल गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की दोपहर में सर्पदंश से पीड़ित एक मरीज की मौत होने के बाद जम कर बवाल हुआ. नाराज परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में घुस कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान मौजूद सुरक्षा गार्ड के […]
गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की दोपहर में सर्पदंश से पीड़ित एक मरीज की मौत होने के बाद जम कर बवाल हुआ. नाराज परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में घुस कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान मौजूद सुरक्षा गार्ड के साथ हाथापाई की गयी. बवाल की स्थिति को देख इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर व कर्मी बाहर निकल गये.
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के छपिया गांव के निवासी ब्रम्हा यादव को सांप ने डस लिया था. पीड़ित को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया था. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में रहे डॉक्टर ने मरीज की हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत होने की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल में पहुंचे गये. इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे परिजनों में अधिकतर शहर के रहनेवाले थे. परिजनों ने हंगामा करते हुए पहले डॉक्टर की तलाश में खोजबीन की. इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर को नदारद देख सुरक्षा गार्ड के साथ उलझ गये.
इमरजेंसी वार्ड में गार्ड से हाथापाई
डॉक्टर को पीटने पर उतारू थे
सुरक्षा कर्मियों का कहना था कि परिजन हंगामा करने के बाद इमरजेंसी वार्ड से सुरक्षा बल को बाहर जाने के लिए बोल रहे थे, ताकि वे डॉक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट कर सके. परिजनों को बाहर निकालने पर सुरक्षा कर्मियों के साथ ही पाथापाई शुरू कर दी गयी. मामला बिगड़ते देख अस्पताल प्रबंधक व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने समझा कर किसी तरह से मामले को शांत कराया. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात से जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे घटना की जानकारी विलंब से हुई है.
इमरजेंसी वार्ड में अन्य सुरक्षा गार्ड पहुंचे, तब तक आरोपित परिजन फरार हो गये थे.
फ्लैश बैक
पहले भी हो चुकी है मारपीट
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर व सुरक्षा गार्ड के साथ पहले भी हाथापाई व मारपीट की घटना हो चुकी है. इस बार सिर्फ सुरक्षा गार्ड के साथ हाथापाई हुई. अस्पताल प्रशासन को ऐसे लोगों के प्रति कड़ाई से पेश आना चाहिए. साथ ही चिकित्सा व्यवस्था को भी दुरुस्त करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement