मीरगंज : हथुआ रेलवे जंकशन के निर्माणाधीन रैंप का गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम ने निरीक्षण किया. एडीआरएम द्वारा पैदल मार्च कर रैंप पर मिट्टी भराई से लेकर पत्थर बिछाने के कार्य का लेखा-जोखा लिया गया. एडीआरएम विजय कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित इंजीनियरों व अधिकारियों को रैंप पर मजदूर भवन व शौचालय निर्माण,
सार्वजनिक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध, समुचित रोशनी के लिए अनवरत बिजली की व्यवस्था, जेसीबी के उपयोग पर प्रतिबंध आदि से संबंधित जरूरी निर्देश दिये. रैंप के बाधित रहने से होनेवाले राजस्व के नुकसान को देखते हुए रैंप के त्वरित निर्माण पर बल दिया.