28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन पलटने से एक की मौत

मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ पर पिकअप वैन पलटने से घायल चार लोगों में से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के हारून मियां के रूप में की गयी है. अन्य तीनों घायल भी उसी गांव […]

मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ पर पिकअप वैन पलटने से घायल चार लोगों में से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के हारून मियां के रूप में की गयी है. अन्य तीनों घायल भी उसी गांव के बताये गये हैं. घटना बुधवार तड़के सुबह की है. बताया गया कि हारून मियां, इशराफुल, इरफान अली व सुदामा कुशवाहा पिकअप वैन पर सागवान की लकड़ी लाद कर यूपी से हथुआ की ओर आ रहे थे.

इसी बीच बढ़ेया मोड़ पर तेजी से मोड़ने के क्रम में पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर पलट गया, जिससे वैन सवार चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. उधर, गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी जब मोड़ से गुजरी, तो चारों को सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देखा गया. इसके बाद थानाध्यक्ष आरएस रावत व पुलिसकर्मियों द्वारा घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हारून मियां की मौत हो गयी. घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर बतायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें