आक्रोश. ट्रक के धक्के से वृद्ध की हुई थी मौत
Advertisement
थानेदार को पीटा एनएच रहा जाम
आक्रोश. ट्रक के धक्के से वृद्ध की हुई थी मौत कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढ़वलिया के पास एनएच 28 पर शुक्रवार की रात ट्रक के धक्के से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक ढोढ़वलिया गांव के निवासी दारोगा सिंह थे. मौत से गुस्साये परिजन और ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बंधक […]
कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढ़वलिया के पास एनएच 28 पर शुक्रवार की रात ट्रक के धक्के से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक ढोढ़वलिया गांव के निवासी दारोगा सिंह थे. मौत से गुस्साये परिजन और ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बंधक बना कर बेरहमी से पिटाई की. हादसे के बाद एनएच 28 को भी जाम कर दिया. सड़क जाम और चालक को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई कर दी.
थानाध्यक्ष की पिटाई की सूचना पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचते ही रात में अंधेरा होने का लाभ उठाते हुए पिटाई करनेवाले ग्रामीण फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दारोगा सिंह अस्वस्थ्य थे. बाजार से पैदल ही अपने घर नेशनल हाइवे पार कर जा रहे थे. रात के करीब 7.52 बजे यूपी से आ रही ट्रक के धक्के से घायल होकर गिर गये. आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, तब तक मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत से गुस्साये आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं, कुछ ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर परिचालन को बाधित कर दिया.
परिजन मुआवजा की मांग कर करने लगे. सूचना पाकर पुलिस सड़क जाम हटाने और चालक को मुक्त कराने के लिए पहुंची, तब तक नाराज ग्रामीणों ने थानेदार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी. हंगामा कर रहे ग्रामीणों की संख्या के अनुरूप पुलिस बल की संख्या कम थी. थानेदार को ग्रामीणों की भीड़ से किसी तरह से बाहर निकाल कर बचाया गया. देर रात पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के पहुंचने पर मामले को शांत कराया जा सका.
देर रात ही पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
हादसे के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. शनिवार को परिजनों ने शव का दाह-संस्कार कराया. हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का परिवार बाहर रहता था. हादसे के बाद बेटे शनिवार की सुबह घर पहुंचे.थानाध्यक्ष अवधेश कुमार से संपर्क नहीं हो सका. हालांकि कुचायकोट के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हादसे के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नेशनल हाइवे जाम करना गंभीर मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement