17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर में एयरफोर्स जवान ने गोली मार कर की खुदकुशी

बैकुंठपुर : कश्मीर के श्रीनगर में एयरफोर्स में तैनात बनौरा गांव के प्रवीण कुमार यादव उर्फ प्रमोद कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी. मौत की खबर गांव में पहुंचते ही लोग दहल उठे. पहले तो लोगों को लगा कि आतंकी हमले में गांव का लाल शहीद हो गया. लेकिन, मीडिया कर्मियों ने जब […]

बैकुंठपुर : कश्मीर के श्रीनगर में एयरफोर्स में तैनात बनौरा गांव के प्रवीण कुमार यादव उर्फ प्रमोद कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी. मौत की खबर गांव में पहुंचते ही लोग दहल उठे. पहले तो लोगों को लगा कि आतंकी हमले में गांव का लाल शहीद हो गया. लेकिन, मीडिया कर्मियों ने जब इंडियन एयरफोर्स श्रीनगर के अधिकारी से बात की, तो स्पष्ट हुआ कि जवान ने खुद को गोली मार कर सुसाइड किया है.
घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एयरफोर्स की तरफ से जवान का शव बिहटा कैंप में शुक्रवार की देर शाम तक भेजने की बात कही गयी है. शव के साथ उसकी पत्नी अनीता देवी तथा छह वर्ष की बेटी पलक भी है.
ग्रामीणों की मानें, तो बनौरा गांव के महेश राय के पुत्र प्रवीण ने वर्ष 2005 में एयरफोर्स ज्वाइन किया था. उनकी तैनाती इन दिनों श्रीनगर में थी, जहां पत्नी और बेटी के साथ रहता था. 15 दिनों पूर्व उसके पिता महेश राय की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ले जाकर दिल्ली मिलिट्री अस्पताल में भरती कराया था. तीन दिन पूर्व भी श्रीनगर से आकर अपने बीमार पिता से मिला था. गुरुवार की सुबह नौ बजे एयरफोर्स दफ्तर छुट्टी के लिए आवेदन देने के लिए निकला था. 11 बजे उसकी पत्नी को फोन गया कि उसकी गोली लगने से मौत हो गयी है. बदहवास पत्नी आसपास के लोगों के साथ पहुंची. इधर, घटना की सूचना शुक्रवार को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों को इस बात का आशंका है कि छुट्टी नहीं मिलने पर मानसिक तनाव में आकर कहीं गोली तो नहीं मार ली. कई लोग तो रास्ते में आतंकियों द्वारा गोली मारने से मौत बता रहे थे. जबकि, परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे.
एयरफोर्स के जवान प्रवीण कुमार यादव के पिता महेश राय लिवर की बीमारी के कारण पिछले 15-20 दिनों से दिल्ली के मिलिट्री अस्पताल में भरती हैं और वे मौत से जूझ रहे हैं. प्रमोद पिता को घर से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लेकर गया था, जहां प्रमोद की ससुराल के लोग उनकी देखभाल कर रहे हैं. स्थिति बिगड़ने पर तीन दिन पूर्व श्रीनगर से आकर दिल्ली में देखा और छुट्टी लेकर उचित इलाज कराने की उम्मीद लेकर अपनी पत्नी और बच्चों को लाने की बात कह कर दिल्ली से गया था. इस बीच उसकी मौत से सगे-संबंधी और रिश्तेदार भी दहल उठे.
अपने लाल की मौत से खामोश हो गयी मां : शुक्रवार की सुबह से बनौरा गांव में चहल-पहल बढ़ी हुई थी. महेश राय के दरवाजे पर लोगों का आना-जाना लगा हुआ था. सबकी आंखें नम थीं.
महेश राय के बड़े बेटे प्रवीण की मौत की खबर से पूरा गांव दहल उठा है. उनकी मां धनेश्वरी देवी तो पूरी तरह से टूट चुकी हैं. धनेश्वरी के पति अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं तो बेटे की मौत ने दुख का पहाड़ ढाह दिया है. बार बार वह बेहोश हो जा रही. भाई प्रदीप कुमार भी बार-बार बेहोश हो जा रहा. जबकि, दूसरा भाई अरुण तथा बहन आरती का भी हाल बुरा है. उनका एकमात्र सहारा प्रवीण था.उसकी मौत से परिजन पूरी तरह से टूट चुके हैं.
आज होगी जवान की अंत्येष्टि : श्रीनगर से एयरफोर्स ने अपने नियमों का पालन करते हुए शव को शुक्रवार को भेजा है. बिहटा से शव देर रात तक गांव में पहुंचने की बात मृतक जवान के चाचा जगदीश राय बताते हैं. शनिवार को उनके अंतिम संस्कार की बात कही जा रही है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों को एयरफोर्स की तरफ से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें