दोहरे हत्याकांड सहित कई नक्सली कांडों में संलिप्त
Advertisement
बैकुंठपुर के मनरेगा भवन से नक्सली गिरफ्तार
दोहरे हत्याकांड सहित कई नक्सली कांडों में संलिप्त गोपालगंज : उत्तर बिहार में सक्रिय नक्सली मुकेश पटेल उर्फ विशालजी को पुलिस ने बैकुंठपुर के मनरेगा भवन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से लोडेड पिस्तौल व कारतूस बरामद किये गये हैं. नक्सली सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाने के सुहईगढ़ का रहनेवाला है. उत्तर […]
गोपालगंज : उत्तर बिहार में सक्रिय नक्सली मुकेश पटेल उर्फ विशालजी को पुलिस ने बैकुंठपुर के मनरेगा भवन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से लोडेड पिस्तौल व कारतूस बरामद किये गये हैं. नक्सली सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाने के सुहईगढ़ का रहनेवाला है. उत्तर बिहार में हुए कई नक्सली कांडों में मुकेश संलिप्त रहा है.
मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार ने बताया कि मीरा टोले में छह सितंबर, 2013 को नंदकिशोर यादव और उनके साथी को पुलिस का मुखबिर बता कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. बैकुंठपुर में ही 30 दिसंबर, 2013 और 22 सितंबर, 2015 में हुई वारदात में गिरफ्तार नक्सली ने संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार नक्सली पिछले चार दिनों से मनरेगा भवन में बंद था. इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर
बैकुंठपुर के मनरेगा भवन से…
संजय कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, बैकुंठपुर के एसआइ मुकेश कुमार के साथ छापेमारी की गयी. बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. डीएसपी ने गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने के बाद प्रेसवार्ता में बताया कि छपरा के डोरीगंज में हुए नक्सली हमले में भी मुकेश पटेल उर्फ विशालजी शामिल था. जेल भेजने के बाद पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से बैकुंठपुर के लोगों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement