गोपालगंज़ : पहली ही बारिश के बाद शहर में जलजमाव को देख नगर पर्षद जग चुका है़ शहर में जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर नाला उड़ाही काम शुरू कराया गया है़ बुधवार को मेगा प्लान के तहत मौनिया चौक से थाना चौक होते हुए सेंट जोसेफ स्कूल तक उड़ाही करायी गयी. खास बात यह है कि इस बार उड़ाही के साथ-साथ निकाले गये कचरों को तत्काल हटाया जा रहा है़
गौरतलब है की नालों के भर जाने के कारण बारिश के बाद एक दर्जन से अधिक जगहों पर जलजमाव हो रहा है़ इसके लिए नगर पर्षद ने नालों की उड़ाही युद्ध स्तर कराने का बुधवार को फैसला लेते हुए काम शुरू कराया़ नाला उड़ाही के लिए तीन टीमें गठित की गयी है़ं काम शुरू होने के साथ ही मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने उड़ाही कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये़