गोपालगंज : डीएम राहुल कुमार ने जिले के आठ पंचायत सचिवों का तबादला कर दिया है. पंचायती राज विभाग के द्वारा पंचायत के कार्यों में तेजी लाये जाने के उद्देश्य से तबादला का निर्देश दिया गया था. इसके तहत तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से एक ही स्थान पर पदस्थापित पंचायत सचिवों का तबादला किया गया है.
तबादले में पंचायत सचिवों को उनके गृह प्रखंड में पदस्थापन से मुक्त रखा गया है. डीएम ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है कि वे 15 जुलाई तक नौ पदस्थापन वाले प्रखंडों में योगदान करना सुनिश्चित करें. 15 जुलाई के बाद स्थानांतरित पंचायत सचिव स्वत: विरमित समझे जायेंगे. तबादले के बाद कोई भी अर्जी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा और न ही किसी प्रकार की पैरवी पर ही विचार किया जायेगा. यह आचरण सरकारी सेवक नियमावली के विरुद्ध है.
वहीं, सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही स्थानांतरित पंचायत सचिवों को नये पदस्थापन वाले स्थान पर योगदान करने के लिए विरमित करें. साथ ही उनका अंतिम वेतन भुगतान प्रमाणपत्र एवं सेवापुस्त नव पदस्थापन के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें. अगर स्थानांतरित पंचायत सचिव पर किसी प्रकार की अग्रिम है, तो उसे अंतिम वेतन प्रमाणपत्र में अंकित करें, ताकि वसूली की कार्रवाई की जा सके. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा है कि पंचायत सचिवों के जुलाई माह का वेतन नव पदस्थापन के स्थान से भुगतान होगा.