मांझा के देवापुर शेख पूर्वी टोला का निवासी था मृतक बाबू हुसैन
गोपालगंज : चर्चित बाबू हुसैन हत्याकांड साजिश के तहत हुआ. ईद के दिन घर से मूवी देखने के लिए बाबू को बुलाया गया था. उसके साथ गांव के करीब 10-12 युवक थे, लेकिन हत्या के बाद सभी फरार हो गये.
पुलिस ने वारदात के बाद आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें जावेद और मुलाजिम को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों युवकों से पुलिस गहन पूछताछ करने में जुटी है. नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या के मामले में गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया है. पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में साजिश के तहत घर से बुला कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
ईद के दिन हुई वारदात के बाद दो युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, फरार छह अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही खुलासा कर लिये जाने की संभावना जतायी है. बता दें कि ईद के दिन बाबू हुसैन की जनता सिनेमा हॉल में चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी, जबकि दो अन्य घायल हुए थे.
सीसीटीवी में झड़प करते दिखे युवक, खंगाल रही पुलिस : वारदात के बाद जांच करने पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाल रही है. सीसीटीवी में कुछ युवक झड़प करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी में झड़प करते हुए कौन हैं, इसकी पहचान की जा रही है.
वारदात के बाद पुलिस ने फुटेज को जब्त कर लिया है.
एसडीएम व एसडीपीओ ने की जांच: वारदात की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास व एसडीपीओ मनोज कुमार ने सदर अस्पताल में पीड़ित परिजनों और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. पूरा मामला जानने के बाद सिनेमा हॉल में पहुंचे, जहां हॉल के मैनेजर व कर्मियों से पूछताछ की. एसडीपीओ ने हत्या के मामले में जांच अधिकारी को कई बिंदुओं पर अनुसंधान करने का निर्देश दिया. बाबू हुसैन की हत्या की खबर जैसे ही मिली, सिनेमा हॉल में मूवी देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. फैमिली के साथ मूवी देखने पहुंचे अधिकतर लोग घर लौट आये.
वहीं, जब पुलिस और अधिकारियों की टीम पहुंची तो, सिनेमा चालू था. देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने सिनेमा हॉल में जांच -पड़ताल की. आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है.
ईद मनाने गुजरात से घर आया था : मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर शेख पूर्वी टोला निवासी नजीम हुसैन का 25 वर्षीय पुत्र बाबू हुसैन ईद मनाने के लिए एक सप्ताह पहले घर आया था. वह गुजरात में टेलर मास्टर का काम करता था. शाम में गांव के युवकों ने मूवी देखने के लिए प्लान बनाया और जनता सिनेमा हॉल में धड़कन मूवी देखने आया था,जहां उसकी हत्या कर दी गयी. मंगलवार को बाबू के पार्थिक शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
इंसेट पहले भी हो चुकी है सिनेमा हॉल में हत्या
मूवी देखने के दौरान सिनेमा हॉल में पहले भी चाकूबाजी हो चुकी है, जिसमें भितभेरवा गांव के युवक की जान जा चुकी है. जादोपुर रोड़ स्थित सिनेमा हॉल में हुए हत्या के बाद कई दिनों तक सिनेमा हॉल भी बंद रहा था. इसके बाद कई ऐसे सिनेमा हॉल है, जहां टिकट लेने के बाद सीट को लेकर चाकूबाजी की वारदात हो चुकी है.