परेशानी. कभी बारिश से घबरायी बिजली, तो कभी गरमी से लगी लू
Advertisement
बारिश से गुल हुई बिजली, अंधेरे में रहा शह
परेशानी. कभी बारिश से घबरायी बिजली, तो कभी गरमी से लगी लू गोपालगंज : जिले में बिजली पूरी तरह मौसम की चपेट में है. यूं कहा जाये, तो बिजली मौसम की रहनुमाई में जल रही है. जब-जब चिलचिलाती धूप हुई, तब-तब बिजली बाधित हुई. इधर, आंधी के साथ जब-जब बारिश हुई, तब भी आपूर्ति भंग […]
गोपालगंज : जिले में बिजली पूरी तरह मौसम की चपेट में है. यूं कहा जाये, तो बिजली मौसम की रहनुमाई में जल रही है. जब-जब चिलचिलाती धूप हुई, तब-तब बिजली बाधित हुई. इधर, आंधी के साथ जब-जब बारिश हुई, तब भी आपूर्ति भंग हुई. बारिश से बिजली की घबराहट और गरमी से लगने वाली लू का सिलसिला मई माह से जारी है. यह बात दीगर है कि विभाग अपनी तत्परता से 10 से 24 घंटे के अंदर आपूर्ति की व्यवस्था बहाल कर देता है. लेकिन सवाल उठता है
कि आखिर साधारण आंधी-पानी और ऊमस व धूप की चपेट में आने से विद्युत आपूर्ति कब तक बाधित होती रहेगी. इसी क्रम में गुरुवार की रात्रि शहर अंधेरे की चपेट में रहा. गुरुवार की रात 10 बजे के लगभग ज्योंही बारिश शुरू हुई, शहर अंधेरे में डूब गया. जिला मुख्यालय के अलावा मीरगंज क्षेत्र के कई गांव भी अंधेरे में डूबे रहे. अथक प्रयास के बाद शुक्रवार की सुबह आठ बजे आपूर्ति व्यवस्था सुचारु हो सकी. इस दौरान शहरवासियों को न सिर्फ अंधेरे का सामना करना पड़ा बल्कि उनकी पानी की टंकियां भी जवाब दे गयीं.
आधुनिकता के दौर में पानी टंकियों पर निर्भर रहने वाली वर्तमान पीढ़ी को शुक्रवार की सुबह इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. स्नान करने की बात तो छोड़ ही दें, शौचालय जाने के लिए भी लोगों को चापाकल से पानी लाने की मजबूरी बनी रही. इस समस्या से शहरवासियों में आक्रोश दिखा.
33 हजार लाइन में खराबी आने के कारण हुई परेशानी : बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कहा कि 33 हजार संचरण लाइन के तार में खराबी आने के कारण आपूर्ति बाधित रही. अरार फीडर को तो रात में ही ठीक कर लिया गया, लेकिन फाॅल्ट बड़ा होने के कारण फीडर 2 को शुक्रवार की सुबह ठीक किया गया. वहीं कुछ ऐसी ही परिस्थिति मीरगंज में रही. विभाग ने दावा किया है कि 12 घंटाें के भीतर ही तकनीकी खराबी दूर करते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है.
एक नजर में आंधी पानी से बिजली पर प्रभाव
गुरुवार की रात्रि 10 घंटे बिजली रही बाधित
दो माह में आंधी पानी से कुल बिजली बाधित - 215 घंटे
प्रभावित उपभोक्ता - 2.25 लाख
क्या कहते हैं अधिकारी
हवा के झोंकाें से फीडर में गड़बड़ी आयी है. फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति शुक्रवार की सुबह शुरू कर दी गयी है. कुछ क्षेत्रों में अब भी गड़बड़ी है, उसे ठीक किया जा रहा.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement