मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. इधर, नौरंगा में बढ़ते तनाव को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, सोमवार की देर शाम सात बजे जनप्रतिनिधियों समेत शांति समिति सह जनता पुलिस सहयोग समिति की बैठक बुलायी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, बाराडीह गांव में संचालित एक निजी स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान बच्चों के बीच मारपीट हुई थी. इसके बाद जब दूसरे ग्रुप के लोग उसके मुहल्ले से बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे, तभी कुछ बाइक सवार युवकों ने फब्तियां कसी और दूसरी बार फिर मारपीट की घटना हुई. एक दूसरे लोगों को देख लेने की धमकी देने लगे. मामला बढ़ता देख एएसपी जावेद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव, वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, बीडीओ डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद समेत काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और मामले को शांत किया. इधर, जख्मी सूरज कुमार ने आवेदन देकर कई लोगों को चिह्नित करते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि नौरंगा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. लेकिन, पुलिस कैंप कर मामले को शांत करने में जुटी हुई है. इस घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है