Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग से चोरी गई पुलिस आवास कालोनी से इंस्पेक्टर की स्कार्पियो समेत दो स्कार्पियो को हजारीबाग पुलिस ने बिहार के शेरघाटी और बक्सर से बरामद किया है. अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर गठित एसआईटी की टीम छापामारी कर रही है.
बरामद स्कार्पियो में पंचीशील कॉलोनी से 22 जून को चोरी हुई स्कार्पियो और एक वर्ष पूर्व हज़ारीबाग पुलिस कालोनी से चोरी हुई इंस्पेक्टर की स्कार्पियो है. पुलिस आवास से चोरी इंस्पेक्टर की दूसरी स्कार्पियो, कटकमदाग थाना क्षेत्र के पसई गांव से चोरी गई तीसरी स्कार्पियो, 30 जून को बरही से चोरी गई बुलेरो और 18 जून को लाखे से चोरी गई बुलेरो की तलाश में हज़ारीबाग पुलिस बिहार, बंगाल और ओडिशा में छापामारी कर रही है. छापामारी दल में चरही थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी व बरही थाना प्रभारी समेत शस्त्र बल शामिल हैं. पकड़े गए तीनों इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गुप्त ठिकानों पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
बताया जा रहा है कि इस गिरोह के सदस्य हज़ारीबाग से स्कार्पियो व बोलेरो को चुराकर बिहार के अलग-अलग जिलों में ओने पौने दाम में बेच देते हैं. इन वाहनों के इंजन, चेचिस नंबर पर पंचिंग कर नए नंबर लिख दिये जाते हैं. इसके बाद इसके आधार पर फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर बेधड़क सड़क पर चलाते हैं. इन वाहनों के खरीददार इस फ़र्ज़ी नंबर की आड़ में उक्त वाहनों से बिहार में अवैध रूप से शराब का कारोबार करते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra